कोलकाता : महानगर के बागबाजार ब्रिज से सटे बस्ती में भयंकर आग लगने के फलस्वरूप बस्ती के घरों में रखे हुए गैस सिलेंडरों के एक के बाद एक फटने की आवाजें सुनाई पड़ रही है। हवा तेज गति से बहने के कारण आग तेजी से चारों ओर फैल रही है तथा गैस सिलेंडरों के लगातार फटने के कारण आसपास के बहुमंजिला इमारतों में भी आग फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस भयंकर अग्निकांड के कारण यान वाहनों के यातायात को भी गिरीश पार्क से सेंट्रल एवेन्यू तक बंद कर दिया गया है और उत्तर गामी रास्तों को भी बंद कर दिया गया है।
खबर मिल रही है कि इस वक्त घटनास्थल पर लगभग पच्चीस इंजन काम कर रहे हैं तथा बस्ती से लगे खाल के पानी से आग बुझाने की चेष्टा चल रही है। अग्नि की भयावता लगातार बढ़ती जा रही है। घटनास्थल से सटे बागबाजार मां शारदा के ऑफिस के एक हिस्सा मैं आग फैल गया है। वहां के सभी महाराज भी अपनी ओर से अग्नि को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं कारण किताबों के गोदाम में भी धुँआ भर गया है।