कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक्साइड मोड़ पर स्थित एक टायर गोदाम में सोमवार को आग लग गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया है कि घटना में किसी के घायल होने कि सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी है, अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल इसे फैलने से रोक दिया गया है। कूलिंग प्रक्रिया चल रही है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद असीम बोस ने कहा कि आग लगने के समय मौके पर तीन लोग थे। लेकिन जैसे ही धुएं का गुबार फैलने लगा वे तीनों छत पर चले गए। उनमें से एक व्यक्ति तो आसानी से नीचे उतर गया जबकि दो लोग फंस गए थे।
अग्निशमन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर दोनों को सुरक्षित नीचे उतारा है। मौके पर मौजूद एक अग्निशमन कर्मी ने कहा कि आग काफी तेजी से फैल गई थी क्योंकि टायर का शोरूम था इसलिए आग के आसपास फैलने की भी आशंका थी। सावधानी बरतते हुए आसपास रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था।