बांकुड़ा : राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच बांकुड़ा लोकसभा केंद्र के भाजपा सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने कोरोना से दो लोगों के मरने का झूठा दावा किया था। जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार जयदीप चटर्जी नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे प्राथमिकी के तौर पर तब्दील किया गया है।
सुभाष सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 505 (1) और 188 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। दरअसल 12 अप्रैल को डॉ सुभाष सरकार ने दावा किया था कि बांकुड़ा जिले में दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि जिले में अभी तक किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है।
इसीलिए झूठे अफवाह फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुभाष सरकार ने कहा कि 12 अप्रैल को दो लोगों की मौत के बाद आनन-फानन में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया जबकि 13 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसीलिए उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की थी।