मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरन फिंच ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। फिंच ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा, “मैंने हमेशा ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने का मूल्य समझा। मैं सौभाग्यशाली था जो यह काम 12 वर्षों तक कर सका और हर लम्हे का आनंद लिया। मैं अपने इस सफर में ऑस्ट्रेलिया और दुनियाभर से मिले समर्थन के लिये आभारी हूं।” फिंच ने कहा, “यह जानते हुए कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा, अब सही समय है कि मैं पद छोड़ दूं और टीम को योजना बनाने और उस टूर्नामेंट की तैयारी के लिये समय दूं।”
टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान और बल्लेबाज फिंच ने अपनी टीम को टी20 विश्व कप 2021 का खिताब जिताया था। उन्होंने अपने सुसज्जित करियर में 103 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 142.5 के स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाये। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर (172 रन) स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी20 विश्व कप 2022 में मेज़बान टीम के लीग स्टेज में बाहर होने के बाद फिंच के संन्यास की अटकलें लगने लगी थीं।
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्र्यू मैकडॉनल्ड ने फिंच को सलाह दी थी कि वह जल्दबाजी में कोई फैसला न लें, हालांकि बिग बैश 2023 ने उनके लिये सब कुछ साफ कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिंच के हवाले से बताया कि वह हमेशा बिग बैश को पूरा करके फिर से आकलन करना चाहते थे, लेकिन बीबीएल में हर मैच के बाद उनके शरीर में दर्द हो रहा था जिसे ठीक होने में एक-दो दिन का समय लगता था।
फिंच ने कहा, “मैंने इस पर लंबे समय तक विचार किया। मैचों के बीच बड़ा अंतराल 2024 में (वेस्टइंडीज और यूएसए में) अगले टी20 विश्व कप की योजना बनाने और तैयार होने के लिये सभी को समय देगा, क्योंकि मैं खुद को वहां खेलता हुआ नहीं देख सकता।” उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के लिये 250 सीमित ओवर मैच और पांच टेस्ट खेल चुके फिंच खेल के अन्य दो प्रारूपों से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वह बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिये खेलना जारी रखेंगे।