दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच का पंचम वार्षिक समारोह संपन्न

दुर्गापुर। दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच का पंचम वार्षिक समारोह दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित सृजनी ऑडिटोरियम मिनी हॉल में दिनांक 07 जनवरी को संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि दुर्गापुर के एसडीएम सौरभ चटर्जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव कुमार झा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), दुर्गापुर इस्पात संयंत्र एवं सीएसआईआर सीएमईआरआई के पूर्व वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. कमल किशोर जनार्दन उके तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्नायु तन्त्र विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण कुमार यादव उपस्थित थे। समारोह में “भाषा का संस्कार” विषय पर एक व्याख्यान सत्र भी आयोजित किया गया था, जिसमें आसनसोल से पधारे सुप्रसिद्ध कथाकार सृंजय जी ने व्याख्यान दिया। उन्होंने सोदाहरण भाषा संस्कार की आवश्यकता, मातृभाषा का महत्त्व और प्रचलित शब्दों में दोष की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में परिमल दास के संचालन में दुर्गापुर क्वायर ग्रुप की गायिकाओं द्वारा गीत संगीत एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा रूमा दास ने दीप स्तुति की। तत्पश्चात मंच के समन्वयक जे.पी.एन. ओझा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एस.डी. ओझा, उपाध्यक्ष असीमा चक्रबर्ती, शंकर प्रसाद गुप्ता, डॉ. प्रदीप यादव, महासचिव धर्मेंद्र यादव सहित राखी तिवारी सहित आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव ओझा ने स्वागत भाषण दिया और समन्वयक जय प्रकाश नारायण ओझा ने कार्यक्रम के संबंध में परिचयात्मक संबोधन किया। मंच के कोषाध्यक्ष उपेन्द्र नाथ मिश्र ने मंच के वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मंच की वार्षिक गृह पत्रिका “दुर्गापुर-समन्वय” का लोकार्पण एसडीएम सौरभ चटर्जी एवं मंचासिन अतिथियों द्वारा किया गया। “दुर्गापुर-समन्वय” का यह पांचवां अंक है। मुख्य अतिथि एसडीएम सौरभ चटर्जी ने अपने संबोधन में पानी से भरे गिलास का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार व्यक्ति के लिए यह महत्त्वपूर्ण नहीं है कि पानी का ग्लास कांच का बना है या सिरामिक का, महत्त्व जल का है, उसी प्रकार भाषा कौन सी है इससे अधिक महत्त्व संप्रेषण का है। उन्होंने मंच के द्वारा किए जा रहे भाषायी और सामाजिक समरसता के कार्यों की प्रशंसा भी की। मंच के महासचिव धर्मेन्द्र यादव ने मंच का वार्षिक प्रतिवेदन में किया। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा हिंदी चेतना दौड़, गरीब विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क हिंदी और संस्कृत विषयों की कोचिंग, दुर्गापूजा, दशहरा, छठ और होली मिलन उत्सव जैसे अनेक कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित किए जाते हैं जो अंचल में सामाजिक सद्भाव कायम रखने और हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में सहायक है।

मंच द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे। इसमें विजयी घोषित किए गए निम्नलिखित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
कहानी विधा
प्रथम – रिया कुमारी यादव (बराकर)
द्वितीय – बिदीप्ता दास (बैरकपुर)
तृतीय – सुषमा कुमारी (हावड़ा)
प्रोत्साहन पुरस्कार–
अगम मुरारी (चित्तरंजन) और रंभा रॉय (काली पहाड़ी)
कविता विधा में पुरस्कृत
प्रथम – आशुतोष कुमार राउत (कोलकाता)
द्वितीय – अभिषेक पांडेय (हावड़ा)
तृतीय – श्रद्धा गुप्ता “केशरी” (हुगली)
प्रोत्साहन पुरस्कार–
मुकुंद शर्मा – (हावड़ा), भारती मंडल (कोलकाता) और आकाश कुमार शाह (चंपागुड़ी बाजार, जलपाईगुड़ी)
उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अंचल की सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. ममता बनर्जी मंजरी, रूणा रश्मि “दीप्त” और सुप्रसिद्ध कथाकार सृंजय जी थे, जिन्हें मंच के द्वारा अंग वस्त्र, पुष्प स्तवक और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

सभागार में उपस्थित प्रतिभागियों एवं अन्य आमंत्रित जनों को विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार झा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), दुर्गापुर इस्पात संयंत्र एवं सीएसआईआर सीएमईआरआई के पूर्व वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. कमल किशोर जनार्दन उके सहित डॉ. ममता बनर्जी मंजरी, रूणा रश्मि “दीप्त” और असीमा चक्रबर्ती ने भी संबोधित किया। अंत में आभार मंच के उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार यादव ने किया। उक्त समस्त कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन श्वेता देब और विश्वजीत मजूमदार ने किया।

इस अवसर पर मंच के पदाधिकारी सर्वश्री उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, बलि राम चौधुरी, संतोष शर्मा, दिनेश राम, डॉ. राहुल देव पाण्डेय, संतोष शर्मा, श्याम कुमार मंडल, राजू सिंह, सत्येंद्र तिवारी, लाल बाबू प्रसाद, सुशील शर्मा, भोला भगत, चंद्रबली सिंह, जयप्रकाश झा, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, जितेंद्र पाण्डेय, संजय कुमार मिश्रा, शिल्पी मजूमदार, सीएमआरआई से संगीत जी आदि मौजूद थे और विभिन्न गतिविधियों में हाथ बटा कर आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + eight =