दोहा : जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने मेक्सिको की टीम टाइगर्स यूएएनएल को 1-0 से हराकर फीफा क्लब विश्व कप का खिताब जीत लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बायर्न म्यूनिख का बुंदेसलीगा-जर्मन कप, चैंपियन्स लीग और जर्मन तथा यूरोपियन सुपर कप 2020 का खिताब जीतने के बाद एक साल के अंदर यह छठा बड़ा खिताब है। बायर्न की ओर से बेंजामिन पवार्ड ने 59वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। बायर्न की टीम ने यह बढ़त मुकाबले के अंतिम मिनट तक बरकरार रखी और मैच जीत लिया।

यह लगातार आठवां साल है जब किसी यूरोपियन टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। मैच से ठीक पहले बायर्न के खिलाड़ी थॉमस मुलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उन्हें अइसोलेशन में रखा गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण मुलर इस मुकाबले से बाहर रहे। इससे पहले अल एहली ने पाल्मेरास को गोलरहित ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here