कोलकाता : महानगर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक व्यक्ति को मास्क न पहनना उसकी मौत का कारण बन गया। दरअसल शहर के श्यामपुकुर थानांतर्गत शोभाबाजार लेन में बेटे के मास्क न पहनने से नाराज एक पिता ने उसकी हत्या कर थाने पहुंच गया। आरोपित का नाम बंशीधर मल्लिक है।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रसर को देखते हुए उसके पति ने अपने दिव्यांग बेटे को मास्क पहनने के लिये कह रहा था। वहीं जब बेटे ने मास्क पहनने से इनरकर दिया तो पिता ने गुस्से ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक का नाम शीर्षेंदु मल्लिक (45) है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
बंशीधर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार ने सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग हैं जो मास्क बगैर मास्क के बाहर निकल रहे हैं।