फैशन डिजाइनर मौमिता बक्शी ने फैशन की दुनिया में किया आगाज

कोलकाता। कोलकाता की फैशन डिजाइनर मौमिता बक्शी ने दिल्ली के पांच सितारा होटल आईटीसी द्वारका के वाइब्स 360′ में ड्रीम जोन द्वारा आयोजित एक फैशन शो में अपने डिजाइन से फैशन की दुनिया में आगाज किया। मौमिता ने डेनिम कपडों के उपर डिजाइन करके एक अलग पहचान बना ली है। जब माडल डेनिम कपड़ों के उपर मौमिता द्वारा डिजाइन किये हुए कपड़ों को पहनकर रैप पर उतरी तो अलग ही दृश्य था। मौमिता हमेशा कुछ नया करती रहती है।

ऐसा पहली बार हुआ है जब डेनिम कपडों को आधुनिक तरीके से बनाया गया है। पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध डिजाइनर संस्था ड्रीम जोन ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर माडल सोनू जान उपस्थित थे। ड्रीम जोन के कर्ता धर्ता सचिन जालान ने सभी माडल और अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माडल सोनू जान द्वारा मौमिता को सम्मानित किया गया।

IMG_20231011_175240

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − one =