संसद में कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान खत्म करेंगे आंदोलन : मलिक

शामली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून की घोषणा के प्रति अविश्वास जताते हुये किसान यूनियन के अध्यक्ष सवित मलिक ने कहा कि जब तक संसद में कानून वापस नहीं होता, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। मलिक ने रविवार को कहा कि गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव पर प्रधानमंत्री ने किसानों के दर्द को समझा और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों के प्रति एक बडा फैसला लिया है। वे प्रधानमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हैं लेकिन जब तक तीनों कृषि कानून संसद में भी वापस नहीं होते, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

उधर, किसान नेता चौधरी अनिल मलिक ने कहा कि किसानों के लंबे संघर्ष के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की जो घोषणा की है, उसे किसान सकारात्मक रूप से देखते हैं लेकिन देश के किसान को प्रधानमंत्री की कथनी पर उन्हें विश्वास नही है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कानून, एमएसपी पर गारंटी संसद में पास नही होते, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में 22 नवम्बर को लखनऊ में होने वाली पंचायत में लाखों किसान भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + ten =