Kolkata Hindi News, कोलकाता। पूर्वी बर्दवान जिले के रैना दो ब्लॉक के गोटन क्षेत्र के गोटन मौजा में खेतों से आलू निकालने का काम शुरू हो गया है लेकिन उम्मीद के मुताबिक पैदावार नहीं होने और दाम कम होने से किसान खुश नहीं हैं।
आलू खरीदने वाले व्यापारी सही कीमत नहीं दे रहे हैं। सीजन की शुरुआत से ही बीच-बीच में होने वाली बारिश से आलू की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
पूर्वी बर्दवान जिले के रैना दो ब्लॉकों के गोटन क्षेत्र के कई किसानों को बारिश के कारण दो बार आलू लगाना पड़ा। इसके कारन खेती की लागत बढ़ गयी है। ऊपर से कीटनाशकों, उर्वरकों की कीमतें आसमान छू रही हैं।
बारिश के कारन इस साल आलू की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। बारिश और मौसम की मार के कारण उत्पादन भी कम हुआ है।
Note : यह खबर न्यूज़ एशिया एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है। इसके कंटेंट के लिए कोलकाता हिन्दी न्यूज जिम्मेदार नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।