बांदा (उप्र) : जिले में मरका थाना क्षेत्र के भभुआ गांव में बारिश से कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि “भभुआ गांव में मंगलवार को बारिश की वजह से एक कच्ची दीवार गयी, जिसके मलबे में बुजुर्ग किसान जितेंद्र सिंह (60) दब गया।”
उन्होंने बताया कि “ग्रामीण मलबे से निकालकर किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।” पुलिस ने बताया कि “पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और घटना की जानकारी राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है।”
Shrestha Sharad Samman Awards