हाजीनगर, उत्तर चौबीस परगना। हिंदी में यात्रा संस्मरण के सर्वाधिक पुस्तकों की लेखिका, कवियत्री एवं रचनाकार माला वर्मा की नवीनतम पुस्तक मायरा का कल शाम बड़े धूमधाम से विमोचन हुआ। इस समारोह की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि जिसके नाम से इस पुस्तक का शीर्षक और मुखपृष्ठ बना है अर्थात अमेरिका में रह रही उनकी नातिन मायरा के हाथों ही इसका विमोचन हुआ।
सौभाग्य से यह मायरा का जन्मदिन भी था। यह समारोह हाजीनगर के हुकुमचंद जूट मिल के प्रांगण में आयोजित हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा पुस्तक के प्रकाशक अंजनी प्रकाशन, भूषण प्रकाशन, डॉ. डी.डी. वर्मा उनके पुत्र, पुत्रबधु, नातिन और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
पुस्तक की यदि बात करें तो यह पुस्तक लघु कहानियों का संग्रह है जो जीवन के नित नये झमेलों से उपजे साहित्य रस की कड़ी में शब्दों को पिरोकर बनाये गये हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।