अखिल भारतीय कोली समाज (रजि०) संस्था का विस्तार

अखिल भारतीय कोली समाज (रजि०) समाजिक संस्था ने उत्तर पूर्व भारत में अपनी संस्था का विस्तार करते हुए सिक्किम यूनिवर्सिटी के एडवाइजर डॉ० आर.बी. दास को अपना संयोजक एव प्रभारी नियुक्त किया है। ज्ञातव्य हो की पूरे भारत में बुनकरों की यह बहुत ही पुरानी सामाजिक संस्था है और देश के वर्तमान राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद जी भी एक समय इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।संस्था के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवरजीभाई बावलीया ने इस आशय का एक नियुक्ति पत्र संस्था के मुख्य कार्यालय : कोली समाज भवन, B-148, गली नं. 3, न्यू अशोक नगर, दिल्ली – 110096 से डॉ० आर.बी. दास को देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि आप संस्था के कार्यों को सिक्किम सह पूरे उत्तर पूर्व भारत में विस्तार करेंगे और संस्था को अपना सक्रिय सहयोग देकर पद की गरिमा व उत्तरदायित्व को निभाने में सफल होंगे।

डॉ० आरबी दास ने हमारे संवाददाता को फोन पर इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इतनी बड़ी सामाजिक संस्था ने जिस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उम्मीद करता हूँ संस्था को निराश नहीं होना पड़ेगा और मैं संस्था का विकास पूरे उत्तर पूर्व छेत्र में पूरी जिम्मेदारी के साथ करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + eighteen =