तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : चुनावी सरगर्मियों के साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर जिले में प्रशासन के विभिन्न अंग अपने अपने स्तर पर सक्रिय हो रहे हैं। आबकारी विभाग ने अवैध व कच्ची शराब के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा है।
जानकारी के मुताबिक खड़गपुर तहसील अंतर्गत नारायणगढ़ और बेलदा उत्पाद शुल्क विभाग के संयुक्त प्रयास से नारायणगढ़ उत्पाद शुल्क विभाग ने नारायणगढ़ पुलिस स्टेशन के तहत भद्रकाली क्षेत्र में बड़ी मात्रा में चोलाई शराब व उत्पादों को नष्ट कर दिया।
इस क्रम में लगभग 120 लीटर चुलाई शराब तथा 4000 लीटर चुलाई शराब बनाने का कच्चा माल तथा चुलाई शराब बनाने की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
बताया गया कि सत्य सुंदर सरकार, आबकारी विभाग, नारायणगढ़ सर्कल के प्रभारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
दूसरी ओर जिले के घाटाल उत्पाद शुल्क मंडल और हुगली जिला अंतर्गत खानाकुल उत्पाद शुल्क मंडल ने संयुक्त रूप से हरीशपुर और रूपनारायण बंदरगाह घाट पर छापेमारी की।
इस क्रम में 110 लीटर शराब और -2585 लीटर शराब बनाने का कच्चा माल तथा 10 एल्यूमीनियम छड़ें बरामद करने का दावा किया गया। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।