हर महिला की अपनी पहचान हो, हर महिला सशक्त बनें

  • अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को मंजिल दिलाने की चाह में वृहतर माहेश्वरी महिला संगठन की अनोखी पहल 30 सिलाई मशीनें देकर किये 3 प्रशिक्षण केन्द्र तैयार

हावड़ा। हर महिला आत्मविश्वास से भरी हो और वे अपनी मंजिल तक पहुंच सकें, इस प्रयास में वृहतर कोलकाता माहेश्वरी महिला संगठन महिला अधिकार उत्थान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण समिति के अन्तर्गत प्रोजेक्ट स्वाश्रिता ने अनोखी पहल की है। तीन सिलाई सेंटर खोलें जहां 10-10 करके तीस मशीनें प्रदान की। इन सेंटरों से सैकड़ों ‌महिलाएं अपने स्वप्नों को साकार करने में सफल होगी। ऐसा ही मानना है प्रदेश अध्यक्ष निर्मला मल्ल का। इसी क्रम में आज तृतीय सेंटर 8 मार्च सुबह 11 बजे माहेश्वरी भवन रिसडा में विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश जी पेडीवाल, पूर्वांचल समिति संयोजक श्रीमती रश्मि जी बिनानी, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जी मल्ल की उपस्थिति में यह सेवा कार्य सम्पन्न हुआ।

सेंटर की आयोजक संस्था वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष निर्मला जी मल्ल एंव कार्यक्रम संयोजक रिसडा अंचल के अध्यक्ष मीरा जी कोठारी, मंत्री सरोज जी लोहिया, संयोजक मंजु जी पेडीवाल एंव उनकी की उपस्थिति में किया गया।
इसके अतिरिक्त 8 मार्च को 4 सिलाई मशीन पूर्व कोलकाता द्वारा कांकुडगाछी में मुख्य अतिथि श्रीमती राज जी झंवर की उपस्थिति में दी गई।  4 सिलाई मशीन मध्य कलकत्ता द्वारा शोभा राम बैसाख स्ट्रीट में मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती मीना जी पुरोहित एवं मध्य कोलकाता अंचल की अध्यक्ष की उपस्थिति में हमारी समाज की बहनों को प्रदान की गई।

4 सिलाई मशीनें कोलकाता प्रदेश द्वारा हमारे समाज की बहनों को प्रदान की गई : इस सेवा कार्य में रिसडा अंचल से रिसडा सभा मंत्री श्याम सुंदर जी थिरानी,माहेश्वरी सभा संगठन मंत्री ओम प्रकाश जी मंत्री, शारदा जी सोमानी, सारिका जी बिहानी, रंजना मालपानी, इंदिरा जी तोशनीवाल, संजय जी डागा, सुशीला जी राठी, दीपा जी बियानी एंव सीमा जी चांडक के अतिरिक्त 30 बहनों की उपस्थिति थी।
मध्य कलकत्ता अंचल से अध्यक्ष सुशीला जी बागड़ी, मंत्री पुष्पा जी मुंदड़ा, गायत्री जी राठी, सरला जी बिनानी, विजय श्री मुंदडा, अर्चना जी मूंदड़ा,आशा जी राठी, पुष्पा जी बाहेती ,नीरु जी मुंदडा, मंजु जी चांडक,विजय लक्ष्मी लखोटिया के अतिरिक्त 10 सदस्यों की उपस्थिति थी।

पूर्व कोलकाता अंचल में अध्यक्ष लक्ष्मी जी मुंदडा,मंत्री मधुश्री जी राठी, चन्द्रकला जी तापडिया, सुमन जी राठी,लीला जी मणियार, किरन जी तापडिया, वंदना जी सादानी के अतिरिक्त 20 बहनों की उपस्थिति थी।पूर्वांचल व्यक्तित्व विकास समिति सह प्रभारी वर्षा जी डागा,दक्षिण कोलकाता अंचल अध्यक्ष पुष्पा जी केला, मंत्री सुमन जी कोठारी,ग्रामीण समिति सह संयोजिक मंजु जी मिमानी, हिन्दमोटर निवर्तमान अध्यक्ष शुभांगी जी राठी, कुसुम जी मुंदडा की उपस्थिति सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + one =