रोम : इटली और वेल्स ने यूरो 2020 के नॉकआउट राउंड में जगह बना ली है. ग्रुप-ए में रविवार को इटली ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. टीम ने वेल्स को 1-0 से हराया। दूसरी ओर वेल्स की टीम अंतिम ग्रुप मैच में हारने के बाद भी क्वालिफाई करने में सफल रही। ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने तुर्की को 3-1 से हराया। ग्रुप के मुकाबले खत्म होने के बाद स्विट्जरलैंड के भविष्य पर फैसला होगा।
इटली ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की। 39वें मिनट में माटियो पीसिना ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा। मैच के 55वें मिनट में वेल्स के एथान एमपाडू को रेड कार्ड दिखाया गया। इसके बाद टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
इससे पहले इटली ने तुर्की को 3-0 से जबकि स्विट्जरलैंड को भी 3-0 से मात दी थी। टीम ने अब तक 7 गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ एक भी गोल नहीं हुआ है। दूसरी ओर वेल्स ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ खेला था. टीम ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में तुर्की को 2-0 से शिकस्त दी थी।