EPL: Everton held Crystal Palace to a draw

ईपीएल: एवर्टन ने क्रिस्टल पैलेस को बराबरी पर रोका

लीवरपूल : नए कोच ओलिवर ग्लासनर के मार्गदर्शन में खेल रहे क्रिस्टल पैलेस को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां एवर्टन ने अंतिम लम्हों में गोल दागकर 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

रॉय हॉजसन के सोमवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण इस्तीफा देने के बाद ग्लासनर को इस मुकाबले से कुछ ही घंटों पहले कोच नियुक्त किया गया।

जोर्डन आयेव ने 66वें मिनट में क्रिस्टल पैलेस को बढ़त दिलाई थी लेकिन अमादोउ ओनाना ने 84वें मिनट में एवर्टन को बराबरी दिला दी।

एवर्टन की टीम पिछले आठ मैच में जीत दर्ज करने के नाकाम रही है लेकिन ड्रॉ के साथ बेहतर गोल अंतर के कारण ‘रेलीगेशन जोन’ (निचली लीग में खिसने वाले टीमें) से बाहर आ गई हैं।

क्रिस्टल पैलेस ने अपने पिछले 14 मुकाबलों में सिर्फ दो जीत दर्ज की हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eleven =