तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : महामारी के दौरान अनलॉक शुरू होने पर बस मालिकों ने बढ़े दर से भाड़ा वसूलना शुरू किया था। परिस्थिति काफी हद तक स्वाभाविक हो जाने के बावजूद बढ़ोतरी लागू है । इसके विरोध में राजनैतिक दल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने लोगों से पुराने दर पर बस में सफर करने का अनुरोध किया। वहीं बस कंडक्टरों से भी पुराने दर से भाड़ा लेने की अपील की। इसे लेकर जिले के विभिन्न भागों में पोस्टरिंग की गई है। ११ जनवरी को जिले के विभिन्न बस स्टैंडों में इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की घोषणाघोषणा भी की गई। पार्टी की जिला समिति की सचिव अनुरूपा दास ने कहा कि इस मुद्दे पर हमने जिलाधिकारी को स्मार पत्र सौंपा है । हम एक सप्ताह प्रतीक्षा करेंगे।
सरकार द्वारा निर्धारित दर से भाड़ा न लिए जाने पर हम पथावरोध करने को मजबूर होंगे। बस यात्रियों के रजिस्टर्ड संगठन परिवहन यात्री कमेटी के सचिव नारायण चंद्र नायक ने कहा कि महामारी के दौरान अनलॉक शुरू होने पर यात्रियों से बस का कु़छ अधिक भाड़ा लिया जा रहा था। अब स्थिति काफी हद तक स्वाभाविक हो चुकी है। लेकिन बढ़े हुए दर से ही भाड़ा लिया जा रहा है । अविलंब सरकारी दर लागू न किए जाने पर हम बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ेंगे और मुद्दे को मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे।