तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना काल में बढ़ती गर्मी के बीच आनन – फानन आयोजित रक्तदान शिविर में मानवीय संवेदना पूरी तरह से हावी रही। दो महिलाओं समेत कुल 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जता दिया कि आवश्यकता होने पर वे सामाजिक सरोकार के अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे। खड़गपुर सोशल वर्कर के बैनर तले यह शिविर खड़गपुर के ओल्ड सेटलमेंट स्थित वैकुंठ बालाजी देवस्थानम में आयोजित किया गया था।
शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में खड़गपुर के एस डी ओ शेख अजमल हुसैन, एसडीपीओ दीपक सरकार तथा थाना प्रभारी राजा मुखर्जी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। शिविर में कुल 30 यूनिट रक्तदान हुआ। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल विश्व समुदाय के लिए चुनौती बन कर मंडरा रहा है। हमें इसका सामना मिल – जुल कर करना होगा। गर्मियों में अचानक बढ़ी आवश्यकता की पूर्ति के लिए आनन – फानन यह शिविर आयोजित किया है। आश्चर्य कि समाज के हर वर्ग से इसमें भरपूर सहयोग मिला। यह भावना बनी रहनी चाहिए।