कोलकाता। पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वालों का भविष्य कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है। दरअसल बुधवार को हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव हिंसा से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि परिणाम भले ही सामने आए हैं लेकिन हमारे फैसले पर जीत और हार का फैसला निश्चित करेगा।
इसके बाद शनिवार को पता चला है कि चुनाव आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। इसमें उन्हें इस बात के लिए कहा गया है कि जितने भी उम्मीदवार पंचायत चुनाव में विजई घोषित हुए हैं उनका भविष्य हाईकोर्ट के फैसले पर ही निर्भर करेगा। आयोग ने इस संबंध में जीत दर्ज करने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित करने को कहा है।
कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस शिवगणनम की खंडपीठ के आदेश का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग ने लिखा है कि जिलाधिकारी जल्द से जल्द जीते हुए सभी उम्मीदवारों को इस बारे में जानकारी दे दें कि उनकी जीत के बारे में भले ही आयोग की ओर से पत्र मिल गया होगा लेकिन अंतिम फैसला हाई कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगा।