- आम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिये उठाया कदम
Kolkata Hindi News, कोलकाता। टेनी दा का किरदार अविस्मरणीय है। एक बंगाली उन्हें कभी नहीं भूल सकता। खासकर उत्तरी कोलकातामें टेनी दा को बचपन से लेकर वयस्क होने तक कोई भी लड़का या लड़की आज तक नहीं भूल पाया है।
इस बार, राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर कोलकाता चुनाव अधिकारी कार्यालय के साथ मिलकर टेनिडा को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुभंकर बनाया हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरिज आफताब ने कहा कि यह पहल उत्तरी कोलकाता के आम लोगों को चुनाव से जोड़ने के लिए है। उन्होंने एक समारोह में इस साल के शुभंकर लॉन्च किया।
“चूंकि उत्तर कोलकाता के लोगों की मतदान दर बहुत कम है, इसलिए इस अनूठी पहल शुरू की गयी है। आगामी लोकसभा चुनाव से कोई वंचित नहीं रहे और सभी लोग मतदान करें इसलिए यह पहल शुरू की गयी है।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।