Kolkata Hindi News, कोलकाता। कोलकाता मेट्रो के बेलगछिया स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बुजुर्ग ने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि आरपीएफ जवानों ने बुजुर्ग की जान बचा ली। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि 73 साल के एक बुजुर्ग ने डाउन लाइन पर ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश की लेकिन एक आरपीएफ कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए हाथ खींचकर उसकी जान बचा ली।
वहां से वृद्ध को स्टेशन प्रबंधक कार्यालय ले जाया गया। बुजुर्ग ने मेट्रो अधिकारियों को बताया कि पारिवारिक अशांति के कारण उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना के बाद बुजुर्ग के परिवार से संपर्क किया गया। करीब नौ बजे मेट्रो अधिकारियों ने बुजुर्ग को पुलिस के हवाले कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।