- सभी को सिर ऊंचा करके जीने का अधिकार दिलाना है सम्मेलन का लक्ष्य
Kolkata Hindi News, कोलकाता। मायापुर इस्कॉन में आठवां वार्षिक जनजाति शुरू हो चुका है. भारत के दस राज्यों के 3000 जनजाति समुदाय के लोगों के साथ जनजाति सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह सम्मेलन 25 अप्रैल तक चलेगा। दुनिया के तमाम हिस्सों में जहां शिक्षा की रोशनी अभी तक नहीं पहुंची है, बहुत सारे लोग जो समाज की मुख्यधारा नहीं जुड़े है और पिछड़े हुए हैं।
जिनको देखने वाला कोई नहीं है, जिन लोगों को जीवन जीने के लिए विभिन्न बाधाओं का सामना कर रहा है, ऐसे लोगों को के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, बेहतर वातावरण उपलब्ध करना इस जनजाति सम्मेलन का लक्ष्य है, ताकि वे एक आदर्श जीवन जी सके और अपने जिंदगी में आगे बढ़ सकें। साथ ही श्री चैतन्य महाप्रभु के प्रेम धर्म को अपनाकर समाज के मुख्यधारा में वापस आ सकें।
इस जनजाति सम्मेलन का सबसे बड़ा उद्देश्य समाज में सभी वर्ग के लोगों को सिर ऊंचा करके जीने का अधिकार दिलाना है ताकि समाज में पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को प्रताड़ित न होना पड़े।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।