Kolkata Hindi News, मालदा। आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के भारत बंद का असर ओल्ड मालदा में दिखा रहा है। आदिवासी संगठन आदिवासी सेंगेल अभियान ने शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू के आह्वान पर आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। यह बंदी सरना धर्म कोड के मांग को लेकर की जा रही है।
इस बंद का असर व्यापक देखने को मिल रहा है। पुराने मालदा अदीना रेलवे स्टेशन पर आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ता अपने बुनियादी अधिकारों के लिए रेलवे लाइन पर बैठे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
घटना की सूचना पाकर मालदा थाने की पुलिस के साथ रैफ फोर्स भी मौके पर पहुंची हुई है। आदिवासी संगठनों के नेताओं ने बताया कि विभिन्न मांगों के अलावा उनका यह आंदोलन मुख्य रूप से सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।