कुंतल की पत्नी जयश्री से भी ईडी की पूछताछ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता कुंतल घोष की पत्नी जयश्री पर भी ईडी ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। केंद्रीय एजेंसी के समन पर बुधवार दोपहर के समय वह सीजीओ कंपलेक्स स्थित ईडी दफ्तर में पहुंची हैं। कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के संबंध में उनसे पूछताछ हो रही है। पता चला है कि कुंतल ने कई ऐसी संपत्ति खरीदी है जो उनकी पत्नी के नाम पर हैं।

इस बारे में उन्हें पता है और कई संपत्तियों पर उन्होंने खुद हस्ताक्षर किए हैं। इसलिए इस बारे में उनसे सवाल-जवाब हो रहे हैं। कुंतल का एक इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल था जिसका नाम था “नवकथा इनीशिएटिव”। इसमें जयश्री भी वीडियो बनाती थी। इस बारे में भी उससे पूछताछ हो रही है।

दरअसल गत 21 जनवरी को नियुक्त भ्रष्टाचार मामले में संलिप्तता के आरोप में हुगली जिले से तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष को ईडी ने गिरफ्तार किया था। अब उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया है। उनकी पत्नी से पूछताछ कुंतल पर दबाव बनाने वाला है। आरोप है कि कुंतल भी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। पत्नी पर ईडी का शिकंजा कसने से वह दबाव में आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 2 =