कोलकाता। राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के चार्टर्ड अकाउंटेंट शांतनु भट्टाचार्य के घर ईडी ने छापेमारी की है। गुरुवार को ईडी के अधिकारी नेताजी नगर स्थित शांतनु के घर पहुंचे।
ईडी सूत्रों ने बताया है कि पिछले हफ्ते भी अधिकारी उनके घर गए थे लेकिन ताला बंद था जिसके बाद उसे सील कर दिया गया था। शांतनु तब शहर में नहीं थे। अब वह लौटे हैं तो उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों से संपर्क साधा है और पूछताछ में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
जिसके बाद ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की है। उनके घर से कई सारे दस्तावेज बरामद किए गए हैं। ज्योतिप्रिय मल्लिक के नाम पर कितनी कंपनियां बनीं, कहां-कहां से रुपये आते थे, किस तरह से टैक्स फाइलिंग होती थी आदि के बारे में पूछताछ हुई है।