नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन को धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच के मामले में गिरफ्तार किया। सूत्रों ने कहा कि श्री जैन को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया।उनकी गिरफ्तारी एक महीने बाद हुई है जब वित्तीय जांच एजेंसी ने धन शोधन जांच के सिलसिले में श्री जैन के स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने इस मामले में 2018 में शकूर बस्ती के आप विधायक से भी पूछताछ की थी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में जैन स्वास्थ्य, बिजली, गृह, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़, सिंचाई और पानी मंत्री हैं।
केरल: दो बसों की टक्कर में 56 यात्री घायल
केरल के कोल्लम जिले के कडक्कल में 7.30 बजे एक पर्यटक बस के सरकारी केएसआरटीसी बस से टकरा जाने से लगभग 56 लोग घायल हो गए। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 15 घायलों को कडक्कल सरकारी तालुक अस्पताल में और 41 को तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।