कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में कोलकाता के व्यवयासी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। ईडी ने शुक्रवार रात कार्रवाई अमित को पकड़ा। अमित अग्रवाल पहले से ही ईडी की राडार पर थे। ईडी ने कई बार उनसे पूछताछ भी की थी। फिर जब पर्याप्त सबूत मिल गए को ईडी ने उन्हें पकड़ लिया। सूत्रों ने बताया कि अमित अग्रवाल ने झारखंड में अवैध खनन के जरिए करोड़ों कमाएं हैं।इसके साथ ही अमित ने करोड़ों का हेरफेर करने की कोशिश की है।
ईडी सूत्रों ने बताया कि अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में कोलकाता एवं रांची के दो आईपीएस और कोलकाता के एक और कारोबारी यश जालान भी ईडी जांच के रडार पर हैं। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी सूत्रों ने बताया कि अमित अग्रवाल के साथ कुछ प्रभावशाली लोगों का कनेक्शन है तभी अमित ने करोड़ों का हेरफेर किया है।
ईडी का कहना है कि अमित अग्रवाल से पूछताछ के बाद ही सब पता चलेगा और कौन कौन इस रैकेट में शामिल हैं। बता दें कि यह अमित अग्रवाल पर अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल (जनहित याचिका) दाखिल करने वाले एडवोकेट राजीव कुमार को विगत 31 जुलाई को 50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कराया था।
ईडी के सूत्रों ने बताया किअवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले के तार बंगाल से जुड़ सकते हैं। पहले ही बंगाल के कई नेता मंंत्री इस मामले में फंसे हैं।अब ईडी अमित से पूछताछ करेगी कि उसके साथ इस मामले में कौन-कौन और हैं। बंगाल में जिन पर मवेशी तस्करी का मामला चल रहा है क्या वो और अमित इस मामले में शामिल तो नहीं। ईडी फिलहाल दोनों मामले की जांच कर रही है।