East Medinipur: Demonstration demanding improvement in the condition of government hospitals

पूर्व मेदिनीपुर : सरकारी अस्पतालों की दशा में सुधार की मांग पर प्रदर्शन

खड़गपुर ब्यूरो : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नंदीग्राम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सहित विभिन्न अस्पतालों में उन्नत मान की दवाओं की व्यवस्था और मेडिकल सेवाएं प्रदान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया I

जिसके तहत घटिया स्तर की दवाएं बंद करने, अस्पतालों में 24 घंटे मेडिसीन काउंटर्स खुला रखने की मांग पर राजनीतिक दल एस यू सी आई की ओर से सीएमओ एच दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा गया I

इस अवसर पर स्थानीय समिति के सचिव मनोज कुमार दास, बिमल मा ईती , प्रलय खाटुआ और अन्य लोगों ने वक्तव्य रखा।

मनोज दास ने अपने भाषण में कहा, “नंदीग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से बार -बार मांग के बाद भी सस्ती कैंटीन अभी तक नहीं खोली गई है।”

East Medinipur: Demonstration demanding improvement in the condition of government hospitals

उन्होंने आरोप लगाया “क्षेत्र को अनाधिकृत मुक्त करने के लिए कोई सरकारी पहल नहीं है, इसलिए रोगी के घर के लोग असुरक्षा से पीड़ित हैं I बाद में सरकारी अस्पतालों की दशा में सुधार की मांग पर ज्ञापन सौंपा गया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =