कोलकाता: पश्चिम बंगाल की वैश्विक सांस्कृतिक पहचान बन चुकी दुर्गा पूजा कई मामलों में बेहद खास रही है। राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया है कि त्यौहारी सीजन में कम से कम 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। इसमें कम से कम तीन लाख लोगों को रोजगार मिला। सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि ब्रिटिश काउंसिल दुर्गा पूजा पर अध्ययन कर रहा है, जिसमें पता चला है कि इस बार कम से कम 72 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है।
हालांकि राज्य सरकार के आंकड़े इससे भिन्न हैं और कम से कम 85 हजार करोड़ से अधिक के कारोबार किए जा चुके हैं। इसमें टैक्स के रूप में राज्य सरकार ने कम से कम 750 करोड़ रुपये की कमाई की है। उक्त अधिकारी ने दावा किया है कि हर साल दुर्गा पूजा के कारोबार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।