Durga Puja 2020 : ममता बनर्जी ने कई स्थानों पर दुर्गा पूजा का ऑनलाइन उद्घाटन किया

कोलकाता (Kolkata) : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata Banerjee) ने 69 स्थानों पर दुर्गापूजा (Durga Puja) का ऑनलाइन उद्घाटन करके राज्य में त्योहारों के मौसम की शुरुआत कर दी। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में त्योहारों का आयोजन नहीं किया जा रहा है, लेकिन लोगों की भावनाओं को खयाल रखते हुए तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने बंगाल में इस पर रोक नहीं लगाई।

बनर्जी ने राज्य के उत्तरी जिलों और नादिया (Nadia) में 69 पूजा आयोजनों का उद्घाटन किया। उन्होंने पूजा समितियों और जनता से सामाजिक दूरी समेत कोविड-19 (Covid-19) संबंधी नियमों का पालन करने की अपील दोहराई। बनर्जी ने कहा, ‘‘हम तमाम सुरक्षा एहतियातों का पालन करते हुए मां की आराधना करेंगे और आर्शीवाद लेंगे…कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते लोगों ने बहुत कठिनाईयों का सामना किया और वे काफी तनाव में रहे। मां दुर्गा से कोरोना संकट से बाहर निकालने की प्रार्थना करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + twenty =