मेन्टेन्स कार्य की वजह से दो दिन दक्षिण एवं उत्तर सियालदह रूट में लोकल ट्रेन होगी नियंत्रित

कोलकाता। ट्रेनों की सुचारू रूप से आवाजाही के लिए दक्षिण एवं उत्तर सियालदह रूट में ट्रैक मेंटेनेंस का काम जारी रहेगा। इसकी वजह से पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन के बारुईपुर-डायमंड हार्बर सेक्शन के बसुलडांगा स्टेशन और सियालदह-बनगांव सेक्शन के बनगांव स्टेशन पर शनिवार और रविवार को अलग-अलग ट्रैफिक ब्लॉक रहेंगे। इसलिए 34860 अप सियालदह-डायमंड हार्बर लोकल डायमंड हार्बर के बजाय मोगराहाट तक जाएगी।

रविवार 34811 डाउन डायमंडहार्बर-सियालदह लोकल डायमंड हार्बर के बजाय मोगराहाट से छूटेगी। दूसरी ओर, 33863 अप सियालदह-बनगांव लोकल शनिवार को बनगांव के बजाय चांदपाड़ा तक जायेगी। पूर्व रेलवे सूत्रों के अनुसार, 33812 डाउन बनगांव-सियालदह लोकल रविवार को बनगांव के बजाय चांदपाड़ा स्टेशन से छूटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =