Kolkata Desk : कोरोना की तीसरी लहर का कहर न टूटे इसके लिए तारकेश्वर मंदिर बोर्ड ने सजगता दिखाते हुए प्रशासन से अपील की थी कि वह इस साल भी सावन महीने में तारकेश्वर में कावड़ यात्रा आयोजित न होने दें।
पिछले साल भी तारकेश्वर में मेला नहीं लगाया गया था इस बार भी कावड़ यात्रा पर रोक लग गई है। तारकेश्वर थाने के ओ.सी. समर दे ने बताया कि कोरोना के कारण कावड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है लेकिन बस या ट्रेन से आने वाले लोग बाबा की आराधना कर उनका जलाभिषेक कर सकेंगे।
इसके लिए पुलिस का पूरा पहरा रहेगा। कोविड के नियमों का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। अगर कोई संदिग्ध हालत में दिखता है तो तुरंत उसकी कोविड-19 की परीक्षण की जाएगी।
सावन में कुछ इस तरह के होंगे मंदिर दर्शन के नियम :
- मंदिर के चारों गेट पर पुलिस तैनात होगी।
- मंदिर में आने वाले भक्तों का तापमान चेक होगा।
- सिंगूर, हरिपाल, तारकेश्वर, के पॉइंट में पुलिस के हेल्थ डेस्क की व्यवस्था होगी।
- निमाई घाट बंद रहेगा।
- मंदिर के दूध घाट का पानी अभिषेक में उपयोग होगा अन्यथा वहां जल की व्यवस्था होगी।
- एक बार में 200 से अधिक लोगों की लाइन नहीं लगेगी।
2021 के सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार की तारीख निम्नलिखित है :
- पहला सोमवार : 26 जुलाई
- दूसरा सोमवार : 02 अगस्त
- तीसरा सोमवार : 09 अगस्त
- चौथा सोमवार : 16 अगस्त