डीटीपीए का दीपावली प्रीति सम्मेलन आयोजित

कोलकाता। डायरेक्ट टैक्सेस प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (डीटीपीए) की तरफ से दीपावली प्रीति सम्मेलन का आयोजन किया गया। 4ए शॉर्ट स्ट्रीट में आयोजित इस समारोह में एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा सदस्य अपने सगे-संबंधियों के साथ शामिल हुए। गणेश वन्दना से सुभारंभ करते हुए इसमें लॉटरी सहित विविध प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम किए गए जिसका आगंतुकों के खूब आनंद उठाया। लोगों के संबंधों को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से हर साल यह कार्यक्रम आयोजित होता है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए डीएस अगरवाला ने समारोह को संबोधित किया और इसके उद्देश पर प्रकाश डाला। चेयरमैन रमेश चोखानी ने कार्यक्रम संबंधी जानकारियां दी। सचिव मंजूलता शुक्ला ने कार्यक्रम में आए लोगों के प्रति धन्यवाद जताया। उन्होंने आगे भी भव्य समारोह के आयोजन की उम्मीद जताई। फेलोशिप कमेटी के डी एन अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर एमसी जगवाइन, एसके सुल्तानिया, पारस कोचर, पीआर कोठरी, अघोर दूधेवाला, इंदु छत्रक, संजय बाजोरिया, के पी खंडेलवाल, सुनील सुराना, विकास पारख, नीलिमा जोशी, आनंद टिबड़ेवाल, अरविंद अग्रवाल, नरेन्द्र गोयल, नारायण जैन सहित अन्य अतिथियों एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

IMG-20221108-WA0004

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =