भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों ‘भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवार्ड’ से सम्मानित हुए डॉ. बिपिन सुले 

काली दास पाण्डेय, मुंबई। मुम्बई के षणमुखानंद ऑडिटोरियम में 13वें ‘भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवार्ड्स समारोह 2023’ का पिछले दिनों भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, अभिनेता प्रेम चोपड़ा, गायक उदित नारायण, अभिनेता राजपाल यादव की उपस्थिति में भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए पुणे के विश्वकर्मा विश्वविद्यालय और इंस्टिट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बिपिन सुले को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉ. बिपिन सुले को यह सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया है। ज्ञात हो की डॉ. बिपिन सुले एक प्रबंधन और शिक्षा रणनीतिकार हैं। पिछले 28 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में वह कार्यरत है। डॉ. सुले वर्तमान में विश्वकर्मा समूह – संस्थानों और विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में काम कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्यों की यात्रा वास्तव में युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

भारत में हर वर्ग को शिक्षित किया जाये ऐसी शिक्षा प्रणाली में नवीन दृष्टिकोण लाने में डॉ. सुले ने अपनी अहम् भूमिका निभाई है। भारत में उच्च शिक्षा के वैश्वीकरण , अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देने के लिए डॉ. सुले ने काफी काम किया है। डॉ. बिपिन सुले को अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कुल 40 से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। डॉ. सुले को  प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से मानद डॉक्टरेट और मानद डी लिट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eleven =