जबलपुर । आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित 28वें तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी दिनांक 25 से 27 मार्च 2022 का आयोजन पंडित कुंजी लाल दुबे सभागार, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड स्किल डेवलपमेंट, इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा साउथ एशिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में डॉ. अश्वनी कुमार दुबे अध्यक्ष एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो एवं प्रोफेसर प्राणी शास्त्र विभाग, श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर को बेस्ट अकैडमीसिन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर कपिल देव मिश्र कुलपति, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर राजकुमार आचार्य, कुलपति, एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा, विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम सचिव प्रो. सुरेंद्र सिंह, निदेशक विश्वविद्यालय व्यवसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजेश्वरी राणा, समन्वयक, आइक्यूएसी डॉ. अनिल मेहरा जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. अश्वनी को यह अवार्ड उनके शैक्षणिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन के द्वारा नॉमिनेट किया गया।