नयी दिल्ली। दिल्ली के मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रशासन को ई-मेल के ज़रिए परिसर में बम होने की धमकी मिली है। बुधवार को आए इस ई-मेल के बाद स्कूल के परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है, “खतरे की कोई बात नहीं है क्योंकि हमें सर्च ऑपरेशन में अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
बम को निष्क्रिय करने वाला दस्ता, खोजी कुत्ते, स्वैट की टीम स्कूल की इमारत में तलाशी कर रही हैं। इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली के ही ‘द इंडियन स्कूल’ को एक ई-मेल के जरिए परिसर में बम की धमकी मिली थी। इसके बाद स्कूल को खाली करा लिया गया, बम दस्ते और अन्य एजेंसियों ने किसी परिसर का निरीक्षण किया और पता चला कि मेल में झूठी धमकी दी जा रही है।