डीपीआरएमएस महासचिव ने किया हल्दिया का दौरा

खड़गपुर। हल्दिया सिक लाइन में डीपीआरएमएस की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें डीपीआरएमस के महासचिव बलवंत सिंह , संतोष कुमार, जीएलपी शर्मा, पी के पात्रो के नेतृत्व में तनुश्री दास और उनके सहयोगी प्रमोद चिन्ना, दीपक कुमार, ऋषिकेश के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में महामंत्री बलवंत सिंह जी ने सभी कर्मचारियों को समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और उसके समाधान के लिए उचित प्रयास करने का आश्वासन दिया। मीटिंग के बाद हल्दिया के सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर जितेंद्र कुमार और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इंचार्ज) अश्विनी कुमार गुचाईत से सार्थकतापूर्ण बातचीत भी हुई।

आज के बातचीत का प्रमुख बिंदु था:-

  1. पहले से ज्यादा स्पेस वाले लेडीज रूम की व्यवस्था
  2. स्टॉफ के लिए टूल बॉक्स या अलमारी की व्यवस्था
  3. हल्दिया में मेडिकल यूनिट की व्यवस्था (इस विषय पर डीपीआरएमएस के
    प्रतिनिधि पहले ही डीआरएम एवं सीएमएस को ज्ञापन दे चुके हैं।)
  4. स्टॉफ के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था
  5. पीने के पानी की व्यवस्था
  6. कवर्ड शेड के अंदर लाइट और पंखे की व्यवस्था

बलबंत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डीपीआरएमएस यूनियन के प्रयास से ही “शिल्प प्रवेश” में पैसेंजर गाड़ी का स्टॉपेज संभव हुआ। डीपीआरएमएस लगातार कर्मचारियों के हित के लिए प्रयास करता रहा है और लगातार इस दिशा में अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 11 =