डीपी सिंह की मुक्तक

*मुक्तक*
=====
हे हरि! हर ले हर चिन्ता अब तेरे द्वारे आया हूँ
तेरे चरणों में सब अर्पण, जो, जैसा ला पाया हूँ
तेरे गुण, मेरे सब अवगुण, लेखा-जोखा तू रख ले
मैं तो बस तेरे चरणों के, रज की इच्छा लाया हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =