डीपी सिंह की रचनाएं

।।नेता निर्माण प्रक्रिया।।
डीपी सिंह

नर जन्म तो है, ईश्वर की रचना
पर है अजूबा, नेता का बनना

ले जब प्रशिक्षण, सब जन्तुओं से
तब पूरा होता, उसका ये सपना

छलने का सीखा, गुर लोमड़ी से
मेढक से कैसे, पाला बदलना

साँपों से सीखा, विष का उगलना
जब हो ज़रूरत, केंचुल बदलना

अपना बताया, गिद्धों ने अनुभव
कैसे सियासत, लाशों पॅ करना

गिरगिट सिखाये, कब रंग बदलें
झोली में अपने, सब रंग रखना

गांधी की फोटो, उत्तम जगह है
इक छिपकली ने, सिखलाया छिपना

भागें तड़पती, दुम तज के कैसे
संकट से बचकर, कैसे निकलना

कौवे सबक दें,
शोर-ओ-शगब से
कैसे वो रोकें, संसद का चलना

सिखलाते चूहे, दीमक भी कैसे
तुम नींव अपने, घर की कुतरना

मच्छर सिखाते, तुम ख़ूं भी चूसो
और साथ उनको, बीमार करना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =