सिलीगुड़ी। नक्सलबाड़ी में ‘दीदी की सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हुआ। नक्सलबाड़ी में दीदी के दूत के रूप में जिला तृणमूल अध्यक्ष पापिया घोष ने जनसंपर्क किया। रविवार को जिलाध्यक्ष ने कालीबाड़ी शमशान घाट में पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम लोगों की समस्याएं सुनी। पापिया घोष नक्सलबाड़ी के रायपाड़ा स्थित होप फ्री वेल बैप्टिस्ट चर्च गईं। बाद में उन्होंने नक्सलबाड़ी इस्कॉन मंदिर और नक्सलबाड़ी तीर्थ का दौरा किया।
कार्यक्रम में सिलीगुड़ी महकमा परिषद सभापति अरुण घोष, ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वीेश रॉय, यूथ ब्लॉक अध्यक्ष विराज सरकार, विद्युत दास और अन्य उपस्थित थे। पापिया घोष ने कहा, मैं नक्सलबाड़ी के रायपाड़ा में विभिन्न घरों में गयी और उनकी समस्याओं को सुनी। मैं जल्द ही उनका समाधान करने का प्रयास करूंगी। इसके अलावा, क्षेत्र में दो प्रमुख सड़कों पर काम किया जा रहा है। दोपहर में जनसभा व पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ता के घर पर कार्यक्रम का हुआ।
जी-20 सम्मेलन को लेकर सिलीगुड़ी में निकली रंगारंग शोभायात्रा
सिलीगुड़ी। जी-20 सम्मेलन की तैयारियां पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी शुरू हो गई है। शहर के लोगों को जी-20 सम्मेलन की जानकारी देने के लिए आज विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। यह जुलूस बाघाजतिन पार्क से शुरू होकर हाशमी चौक, सेवक मोड़ और महात्मा गांधी चौक तक पहुंची।
बताते चले कि उत्तर बंगाल सहोदय स्कूल परिसर की देखरेख में जी-20 सम्मेलन को लेकर शहर में एक रंगारंग जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया। शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लाभ और गौरव के बारे में छात्रों को बताया। रविवार को सिलीगुड़ी के लोगों को जी-20 शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी देने के लिए यह जुलूस निकाला गया।