कोरोना के बीच पी. एम. बस्ती में मास्क एवं साबुन का वितरण

उमेश तिवारी, हावड़ा : आज हावड़ा नगर निगम के वार्ड नं.31 के भूतपूर्व पार्षद कामरेड अशरफ जावेद के प्रथम मृत्यु वार्षिकी के अवसर पर सीपीआईएम के पी. एम. बस्ती शाखा की तरफ से करोना संक्रमण से बचने के लिए इलाके के 1000 लोगों में मास्क एवं साबुन वितरण किया गया। सबसे पहले सीपीआईएम हावड़ा जिला कमेटी सदस्य शैलेंद्र कुमार राय ने कामरेड अशरफ जावेद के तस्वीर पर माला पहनाकर श्रद्धा अर्पित किये।

इस मौके पर माकपा हावड़ा जिला कमेटी सदस्य शैलेंद्र कुमार राय ने कामरेड अशरफ जावेद के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकलाप पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाये हुए रास्ते पर चलने का शपथ सभी से किये।

इस अवसर पर एरिया कमेटी सचिव प्रनव चटर्जी, राशिक अहमद, इकबाल अंसारी, उत्तर हावड़ा के उम्मीदवार पवन सिंह, अंजूम परवीन, अयूब आलम, सत्येंद्र मिश्रा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह कार्यक्रम कोविड़ प्रोटोकॉल को मानकर किया गया एवं लोगों को करोना से बचने का उपाय बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =