सिविल सेवा परीक्षा और उम्र को लेकर छूट के बीच आई केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट से जताई असहमति

नई दिल्ली : सिवल सेवा परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए यह खबर निराशाजनक साबित हो सकती है। बता दें कि बीते दिन केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सिवल सेवा परीक्षा में उम्र को लेकर दी जाने वाली छूट पर अपनी असहमति जताई। हालांकि केंद्र ने दावा करते हुए कहा कि वह अभी भी अक्टूबर 2020 में परीक्षा देने वाले छात्रों को एक अतिरिक्त मौका देने के लिए तैयार है। वहीं दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनिश्चित कर लिया है।

यदि बात करें जस्टिस एएम खानविलकर की तो इनकी अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सरकार की उम्र में किसी तरह का छूट देने में असमर्थ है। लेकिन सरकार कि अक्टूबर 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में अंतिम प्रयास देने वालों को एक और मौका देने के लिए पूरी तरह से सहमत है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार उसके लिए सहमत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *