अबला पर आफत, सड़क पर उतरे राजनैतिक-सामाजिक कार्यकर्ता!!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भोजन देने के बहाने मूक व बधिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात के खिलाफ मंगलवार को रेलनगरी खड़गपुर में कई राजनैतिक-सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने खड़गपुर टाउन थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और महकमे में स्मार पत्र जमा कराया। दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग पर मंगलवार की सुबह स्थानीय संस्था नवजीवन दिव्यांग समिति के सदस्यों ने खड़गपुर टाउन थाना परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने मामले के दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की।

छात्र संगठन डीएसओ के कार्यकर्ताओं ने भी इसी मुद्दे पर थाने में ज्ञापन सौंपा। दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में आमरा वामपंथी कार्यकर्ता भी शामिल रहे। इसी मुद्दे पर सारा बांग्ला परिचारिका समिति की ओर से भी थाने में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर उपस्थित समिति की पदाधिकारियों में अपर्णा प्रमाणिक, अर्चना पंडित, शेलू दलोई, डॉली सिंह, कमला साहू, सोमवारी खिलाड़ी तथा जयश्री चक्रवर्ती आदि शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =