कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी के नेता देवेंद्र नाथ रॉय के मौत मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सोमवार को मांग की।घोष ने आरोप लगाया कि राज्य सीआईडी ‘‘मामले को दबाने’’ की कोशिश कर रही है। हेमताबाद से विधायक रहे रॉय संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये थे।
उनका शव 13 जुलाई को उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद क्षेत्र में स्थित बिंदल गांव में उनके घर के निकट एक बंद दुकान के बाहर फंदे से लटका हुआ मिला था। घोष ने हेमताबाद में एक शोक सभा में कहा, ‘‘हम रॉय के मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं ताकि सच सामने आ सके।
सीआईडी जांच एक नाटक है क्योंकि वे इसे आत्महत्या बताकर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि उन्होंने (रॉय) ने आत्महत्या की थी जैसा की पुलिस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है तो फिर पुलिस इतने लोगों को क्यों गिरफ्तार कर रही है? बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब दिया जाना जरूरी है।’’