दिलीप घोष ने बंगाल में अनुच्छेद 356 लागू करने की मांग की

सिलीगुड़ी। भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को सिलीगुड़ी में “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 356 अर्थात् राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। दरअसल, जल्द ही पंचायत चुनाव की घोषणा होने वाली है। इसी के मद्देनजर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जनसंपर्क अभियान कर रहे है। इसी के तहत आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड में दिलीप घोष चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए।

चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान दिलीप घोष ने चाय की चुस्की के साथ लोगों से बातचीत भी किये। इस दौरान सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक तथा जिलाध्यक्ष आनंदमय बर्मन, डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी सहित स्थानीय नेतागण मौजूद थे।

वहीं, दिलीप घोष ने पत्रकारों से बात करते हुए दिनहाटा पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक पर हुए हमले पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा को डर दिखाने की कोशिश कर रही है ताकि भाजपा पंचायत चुनाव नहीं लड़े। भाजपा इससे डरने और रुकने वाली है। वहीं, उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि बंगाल में केंद्रीय मंत्री पर लगातार हमले हो रहे हैं, इस वजह से बंगाल में अनुच्छेद 356 लागू होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − six =