Kolkata Hindi News, कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और तमलुक से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उनके खिलाफ एफआईआर होने से चुनाव प्रचार में दिक्कत आ रही है।
उन्होंने एफआईआर को खारिज करने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को जस्टिस जय सेनगुप्ता की अदालत में सुनवाई होने की संभावना है।
पांच मई को तमलुक में अभिजीत के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
तृणमूल कांग्रेस के एक जुलूस पर हुए हमले के सिलसिले में ये प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसके बाद उन्होंने इसे रद्द करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।