टी20 प्रारूप में शतक जड़ने की उम्मीद नहीं थी : कोहली

दुबई। करीब तीन साल बाद शतक जमाने वाले विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के औपचारिकता के मैच में 122 रन बनाने के बाद कहा कि इस प्रारूप में उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। कोहली ने 989 दिन बाद शतक जमाया। वह 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के साथ ही अब रिकी पोंटिंग के बराबर आ गए और उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (सौ शतक) हैं। कोहली ने पारी के ब्रेक में कहा,‘‘ पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया । मैं एक महीने बाद 34 साल का हो जाऊंगा । अब गुस्से से जश्न मनाना अतीत की बात हो गई है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं वास्तव में स्तब्ध था । इस प्रारूप में शतक के बारे में नहीं सोचा था । कई चीजों का परिणाम है यह । टीम ने काफी मदद की।’’कोहली ने खराब दौर में चट्टान की तरह उनके साथ खड़े होने के लिये पत्नी अनुष्का शर्मा को श्रेय दिया। उन्होंने कहा ,‘‘मुझे पता है कि बाहर बहुत कुछ चल रहा था । मैने अपनी अंगूठी को चूमा । आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं क्योंकि मेरे साथ एक व्यक्ति है और वह अनुष्का है। यह शतक उसके और हमारी बेटी वामिका के लिये है। इस ब्रेक ने मुझे अपने खेल का फिर मजा लेने का मौका दिया।’

बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल बाद शतक निकला और उनके 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में 101 रन से जीत दर्ज की।  कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने दो विकेट पर 212 रन बनाये। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में करीबी हार से मायूस अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके। भुवनेश्वर ने चार ओवर में सिर्फ चार रन देकर पांच विकेट लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *