कोलकाता। West Bengal Election : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गृहमंत्री अमित शाह ने गोपीबल्लवपुर में एक चुनावी जनसभा में कहा कि दीदी जहां-जहां घूमती हैं वहां लोगों और निर्दोष आदिवासियों को डराती हैं-खेला होबे, खेला होबे। अरे दीदी आप हमें क्या डराती हो, खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या। दीदी आपको मालूम नहीं है,
बंगाल का छोटा बच्चा भी फुटबॉल खेलता है,आपके खेला होबे से कोई नहीं डरता है। शाह ने कहा कि जब तक दीदी है, तब तक मलेरिया और डेंगू नहीं जाएगा, दीदी की मलेरिया और डेंगू से दोस्ती है। आप दीदी को हटा दो, कमल फूल की सरकार डेढ़ साल के अंदर मलेरिया को यहां से समाप्त कर देगी।
उन्होंने कहा कि उन्हें विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का पूरा भरोसा है। हम तृणमूल की जबरन वसूली की राजनीति का अंत करेंगे, बुआ-भतीजा (बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी) की साठगांठ तोड़ेंगे, सिंडिकेट राज समाप्त करेंगे और बंगाली संस्कृति की रक्षा करेंगे। भाजपा राज्य में असल परिवर्तन लाकर ‘सोनार बांग्ला’ का निर्माण करेगी।’’