नयी दिल्ली/ कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली से छुट्टी दे दी गयी। श्री धनखड़ को रविवार को मलेरिया से पीड़ित होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स से छुट्टी के बाद श्री धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा, “ एम्स के निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया, डाॅ नीरज निश्चल और उनकी समर्पित टीम का स्वास्थ्य संबंधी मेरी तकलीफों को दूर करने के लिए बहुत आभार, एम्स से स्वस्थ होकर जा रहा हूं। एम्स के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के पेशेवराना रवैये की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं। बहुत सराहनीय।”
धनखड़ 12 अक्टूबर से दो सप्ताह के पूर्वी बंगाल के दौरे के तहत दार्जीलिंग में थे तभी वह बीमार पड़ गये थे। उन्हें बुखार हो गया था और इसे देखेते हुए उन्हें रक्त की जांच कराने की सलाह दी गयी थी। श्री धनखड़ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे और रविवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।